उत्‍तराखंड

राष्ट्रपति चुनाव के लिए देहरादून विधानसभा में वोटिंग जारी, सीएम धामी ने भी किया मतदान

0
फोटो साभार -ANI

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. ऐसे में विधानसभा भवन देहरादून में भी मतदान शुरू हो गया है. यहां पर प्रदेश के 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे.

इसमें भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं. यहाँ सुबह 10 बजे से लाकर शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा.


आज मतदान शुरू होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू की जीत तय है. प्रदेश के भाजपा के सभी विधायकों और बसपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का भी मुर्मू को पूरा समर्थन है.

इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण भी अपना वोट डाला. इसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल ने मतदान किया. वहीं बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और सरवत करीम अंसारी ने भी वोट डालने पहुंचे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version