उत्‍तराखंड

उपराष्ट्रपति कल उत्तराखंड दौरे पर, कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के करेंगे दर्शन

0

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को प्रतिष्ठित कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन की योजना बनाई है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार को यह रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से लेकर उपराष्ट्रपति के वापस जाने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात को विभिन्न मार्गों पर मोड़ा जाएगा, जिससे आम जनता को कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।

पर्वतीय रूट पर यह रहेगा डायवर्जन

  • नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले वाहन रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्ट कर कालाढूंगी भेजा जाएगा।
  • रानीखेत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वीवीआईपी के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी आएगा।
  • फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाला ट्रैफिक सुबह 9 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब जाएगा।
  • भवाली, भीमताल से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक प्रातः आठ बजे तक ज्योलिकोट होते हुए हल्द्वानी जाएगा।

हल्द्वानी शहर के लिए डायवर्जन

  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा जाने वाले समस्त वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
  • चोरगलिया रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर जाएंगे।

Exit mobile version