कल से तीन दिन तक बनारस-देहरादून ट्रेन रद्द, बरेली से चलेगी दून एक्सप्रेस

शनिवार से सोमवार तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं, दून एक्सप्रेस तीन दिन तक बरेली में रूकेगी और वहीं से चलेगी। अंबाला, मुरादाबाद और नई दिल्ली मंडल में भारी बारिश और जलभराव के चलते यह फैसला लिया गया है।

अंबाला, मुरादाबाद और नई दिल्ली मंडल में भारी बारिश और जलभराव के चलते ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट भी हुई हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। वहीं, कैंट स्टेशन पर टिकट रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, जहां यात्री अपने टिकट रिफंड करा सकते हैं।

इसके साथ ही शनिवार से सोमवार तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं, दून एक्सप्रेस तीन दिन तक बरेली में रूकेगी और वहीं से चलेगी। शुक्रवार को हावड़ा से जम्मू जाने वाली ट्रेन संख्या 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस और अमृतसर से तिनसुकिया जाने वाली ट्रेन संख्या 15934 तिनसुकिया एक्सप्रेस रद्द रहीं।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार शुक्रवार को बनारस स्टेशन से जाने वाली ट्रेन संख्या 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को मुरादाबाद में शार्ट टर्मिनेट और 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस को मुरादाबाद स्टेशन से चलाया गया। वहीं, शनिवार, रविवार और सोमवार को बनारस स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 15119/15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं। वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन अब 31 अगस्त तक चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 08587 बनारस-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार शाम छह बजे चलेगी और दूसरे दिन विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08588 विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से बुधवार की दोपहर 12.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन 4.15 बजे वाराणसी कैंट और 4.30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

मुख्य समाचार

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Topics

More

    मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

    रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

    Related Articles