उत्तरकाशी: सिल्क्यारा में सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरु, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरु हो गया है. गुरुवार सुबह कुछ देर के लिए ऑपरेशन प्रभावित रहा.इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा पहुंचे.

यहां सीएम ने पत्रकारों से बात की. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी जानकारी ली. प्रधानमंत्री रोज अपडेट लेते है. उन्होंने कहा कि आपादा के समय में सारी एजेंसियां अच्छे से काम कर रही हैं. रेस्क्यू अब अंतिम चरण में है. मजदूर जल्द से जल्द बाहर आयेंगें. सारी तैयारी पूरी है.

पीएम से हुई बात के संदर्भ में सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.

सीएम ने लिखा- इस अवसर पर प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से अवगत कराया.

उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री को मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिये जाने की जानकारी भी दी.

सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री को श्रमिक बंधुओं एवं उनके परिजनों से हो रही निरंतर बातचीत व उनकी कुशलता से अवगत कराया एवं स्वयं के भी उत्तरकाशी में रहकर बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने की भी जानकारी दी.


मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles