उत्‍तराखंड

उत्तराखंड का मौसम फिर बदलेगा करवट-उत्तरकाशी सहित इन जिलों में बारिश का येलाे अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग ने तीव्र बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान लगाया है. बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 को भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश रहेगी. बाकी हिस्सें में मौसम शुष्क रहेगा.

उधर देहरादून शहर में सोमवार को कुछ हिस्सों में हुई बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट रही. न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक दून में 22 से 26 तक फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा.

Exit mobile version