उत्तराखंड: अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करना युवाओं को पड़ा भारी, 400 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

देशभर में कई जगह अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वही उत्तराखंड में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अग्निपथ का विरोध कर रहे 400 युवाओं के चरित्र पर लाल स्याही लगाने की तैयारी कर दी है. साथ ही आरोप लगाया है कि युवाओं के धक्का मुक्की से कई जवान भी चोटिल हुए हैं. 

कोतवाली हरेंद्र चौधरी की ओर से दर्ज मुकदमे में लिखा गया है कि बीते शुक्रवार को जब पुलिस एवं प्रशासन की टीम विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान हल्द्वानी पर पहुँचे तो वहाँ पर 100 से 150 युवकों का गुट मुख्य सड़क की ओर आ रहा था, जिसे मौके पर ओके होटल के समीप रोककर समझाने का प्रयास किया गया.

मुख्य समाचार

राशिफल 08-01-2025: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

मेष- जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध...

Topics

More

    Related Articles