उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: गढ़वाल विवि और इससे संबद्ध कॉलेजों के लिए यूजीसी ने बनाई नई व्यवस्था

Advertisement

गढ़वाल विवि और इससे संबद्ध 102 कॉलेज के लिए विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दाखिलों की नई व्यवस्था बनाई है। पहले इन संस्थानों में सीयूईटी से दाखिले होंगे, इसके बाद बची सीटों के लिए या तो प्रवेश परीक्षा होगी या फिर क्वालिफाइंग परीक्षा (12वीं/ग्रेजुएशन) के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

इस वर्ष गढ़वाल विवि व संबद्ध कॉलेज में सीयूईटी से दाखिलों की अनिवार्यता थी। जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाए थे। इस वजह से गढ़वाल विवि में करीब पांच हजार व कॉलेज में करीब 15 हजार सीट खाली रह गईं थीं। छात्र संगठनों के आंदोलन के बीच गढ़वाल विवि ने यूजीसी को पत्र भेजा।

Exit mobile version