गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तराकाशी में हुए टनल हादसे में सभी मजूदर सुरक्षित, 10वें दिन टनल के अंदर से मजदूरों की तस्वीरें आई सामने

0

उत्तरकाशी| उत्तराखंड के उत्तराकाशी में हुए टनल हादसे में सभी मजूदर सुरक्षित हैं. बड़ी बात है कि 10वें दिन टनल के अंदर से मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं. एक कैमरा पाइप के जरिये अंदर पहुंचाया गया है और इसमें मजूदरों की तस्वीर रिकॉर्ड हुआ है.

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूरों को बोतल के जरिये पानी और खाना भेजा गया है. पिछले 10 दिन से राहत-बचाव चल रहा है. अब रेस्क्यू टीम का कैमरा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचा.

बताया जा रहा है कि वॉकी-टॉकी के जरिए मजदूरों से बातचीत भी की गई है. इतना ही नहीं, पाइप के जरिए मजदूरों तक मोबाइल फोन और चार्जर भेजा गया है.

सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की सूची जारी हुई है, यह राज्यवार है. फंसे हुए मजदूरों में 4 बिहार, 15 झारखंड, 3 पश्चिम बंगाल, 5 उड़ीसा, 8 यूपी, 2 असम, 1 हिमाचल प्रदेश और 2 उत्तराखंड के हैं.

सोमवार को सिलक्यारा सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में ‘ड्रिलिंग’ कर मलबे के आर-पार 53 मीटर लंबी छह इंच व्यास की पाइपलाइन डाला गया है. 41 श्रमिकों को ज्यादा मात्रा में खाद्य सामग्री, संचार उपकरण तथा अन्य जरूरी वस्तुएं इसी के जरिये दी जा रह है.

सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की सूची जारी हुई है, यह राज्यवार है. फंसे हुए मजदूरों में 4 बिहार, 15 झारखंड, 3 पश्चिम बंगाल, 5 उड़ीसा, 8 यूपी, 2 असम, 1 हिमाचल प्रदेश और 2 उत्तराखंड के हैं.

सोमवार को सिलक्यारा सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में ‘ड्रिलिंग’ कर मलबे के आर-पार 53 मीटर लंबी छह इंच व्यास की पाइपलाइन डाला गया है. 41 श्रमिकों को ज्यादा मात्रा में खाद्य सामग्री, संचार उपकरण तथा अन्य जरूरी वस्तुएं इसी के जरिये दी जा रह है.


https://twitter.com/ANI/status/1726814092437123437












Exit mobile version