उत्‍तराखंड

निर्यात तैयारी सूचकांक: नीति आयोग ने जारी की रैकिंग, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड अव्वल

0

उत्तराखंड ने निर्यात तैयारी सूचकांक में लंबी छलांग लगाई है. नीति आयोग की ओर से 2022 की जारी सूचकांक रैकिंग में राज्य ने सुधार कर देश में नौवां स्थान हासिल किया है. जबकि हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.

निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 की रैकिंग में उत्तराखंड देश भर में 19वें स्थान पर था. राज्य ने नई निर्यात और लॉजिस्टिक नीति लागू की है. इसके अलावा निर्यात बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में दो उत्पादों का चयन किया है.

जिला स्तर पर भी निर्यात के लिए बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है. जिससे उत्तराखंड ने सूचकांक रैकिंग में देश भर में नौवां स्थान हासिल किया. जबकि तमिलनाडु पहले और मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है.

वहीं हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड के बाद दूसरे स्थान पर हिमाचल और तीसरे स्थान पर मणिपुर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैकिंग में आए सुधार का श्रेय राज्य सरकार की हाल में बनाई गई नीति व निर्यात के लिए तैयार किए गए परिवहन व अन्य अवस्थापना सुविधा विस्तार को दिया है.

सीएम धामी ने कहा, राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं. राज्य में विश्व स्तरीय एकीकृत औद्योगिक एस्टेट विकसित किया गया है. पंतनगर और काशीपुर में एकीकृत कंटेनर डिपो और पंतनगर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क है.

राज्य के देहरादून और पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए टर्बाे फ्यूल में 18 प्रतिशत की कमी की गई है. राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा, अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा और दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा से व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. राज्य में अरोमा पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर, फार्मा सिटी-दो, प्लास्टिक पार्क विकसित किए जा रहे है. निर्यात नीति के साथ लॉजिस्टिक नीति लागू की गई. एक जिला दो उत्पाद (ओडीटीपी) के तहत दो उत्पादों का चयन किया गया.

राज्य से इन उत्पादों का होता है निर्यात
प्रदेश से फार्मा, ऑटोमोबाइल, डेयरी उत्पाद, वनस्पति उत्पाद, शहद, खाद्य पदार्थ, खनिज उत्पाद, रसायनिक उत्पाद, प्लास्टिक, रबड़, लकड़ी से बने उत्पाद, कपड़ा, परिवहन संबंधित उत्पाद, रक्षा संबंधी औजार का प्रमुख रूप से निर्यात किया जाता है.
प्रदेश में वर्ष वार निर्यात की स्थिति
वर्ष निर्यात (करोड़ रुपये में)
2014-15 8509
2015-16 7350
2016-17 6011
2017-18 10837
2018-19 16285
2019-20 16971
इन उत्पादों का निर्यात करने की योजना
अल्मोड़ा में अचार, प्राकृतिक रेशे, ताम्र शिल्प, बागेश्वर में ऑर्गेनिक ऊन, चंपावत में लौह बर्तन, डेयरी उत्पाद, उत्तरकाशी में सेब, चमोली में मछली व जड़ी-बूटी, देहरादून में मक्का उत्पाद, फार्मा, हरिद्वार में गन्ना उत्पाद, ऑटोमोबाइल, फार्मा, नैनीताल में ऐपण शिल्प, पौड़ी में काष्ठ शिल्प, मल्टी ग्रेन, पिथौरागढ़ में कार्पेट, रुद्रप्रयाग में शहद, जड़ी बूटी, टिहरी में मसाला, ऊधमसिंह नगर में बेकरी उत्पादन, चावल, मैंथा का निर्यात बढ़ाया जाएगा.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version