उत्तराखंड: बदले मौसम से बड़ी मुश्किलें, तूफान ने उखाड़े कई पेड़, कार सवार वकील की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल में देर शाम आए तूफान ने जिले में कई पेड़ उखाड़ दिए। बता दे कि रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिरने से कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौत हो गई।
हालांकि पेड़ गिरने से शहर में जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा। 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चले तूफान से बिजली पोल, लाइनें ध्वस्त हो गईं, जिससे बिजली गुल हो गई।
इसी के साथ आपको बता दे कि मंगलवार शाम तक मौसम सामान्य था लेकिन रात 10.50 बजे आए तूफान से जनजीवन थम गया। पहले धूल का गुबार उड़ा। बारिश के साथ आई तेज हवाओं से सड़क किनारे सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए।


इतना ही नहीं रामपुर रोड पर कार पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे चालक दब गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने दो घंटे से अिधक समय तक उसे निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब चालक को निकाला गया, तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।
इधर, तूफान से जिले के हल्द्वानी, लालकुआं, नैनीताल, भीमताल समेत जिले के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति गुल हो गई। लोगों ने अपने घर के खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए। राहगीर कोई सुरक्षित स्थान ढूंढते रहे।

वाहन चालकों ने वाहन को एक किनारे खड़ा कर दिया। करीब तीन घंटे की बाद जब तूफान थमा तब जाकर लाेग अपने घरों को रवाना हुए। कई इलाकों में बिजली गिरने से व्यापक नुकसान होने की आशंका है।

मुख्य समाचार

अमेरिका में वीज़ा नियमों में बदलाव का खतरा, 3 लाख भारतीय छात्रों का भविष्य संकट में

संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस में प्रस्तावित एक नए...

विज्ञापन

Topics

More

    दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.2 किलोग्राम संदिग्ध सोने के साथ इराकी नागरिक गिरफ्तार

    ​दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम...

    Related Articles