यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. गुरुवार को एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी की है. ये गिरफ्तारी उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला के रूप में की गई है. एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में नकलचियों को एसटीएफ की एक बार फिर से चेतावनी दी है.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला को लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले इस पूरे प्रकरण में उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और उत्तरकाशी से ही गिरफ्तार पूर्व शिक्षक तनुज शर्मा से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ की टीम एक दिन पहले उत्तरकाशी के नौगांव में रवाना हुई थी.

जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित एसटीएफ मुख्यालय लाया गया. लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों की पुष्टि होने पर इस मुकदमे में अंकित रमोला को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अभी तक यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक बार फिर से नकलचियों को एक बार फिर सरेंडर करने की चेतावनी दी है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अगर जल्द ही पेपर लीक मामले में सत्यापित हुए नकलची (अभ्यर्थी) एसटीएफ के सामने आकर अपने बयान दर्ज नहीं कराते तो जल्दी ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

वहीं, कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पूरे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों नहीं एसटीएफ उन विधायकों के नामों का खुलासा कर रही है. जिनके 6-6 रिश्तेदार एक ही विभाग में एक साथ नौकरियों पर लगे हैं.

उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाले में भाजपा के कुछ नेताओं की संलिप्तता नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में इतनी बड़ी धांधली हो जाती है और भाजपा के ही नेता इसमें शामिल होते हैं. बावजूद उसके उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही विधायकों के नामों का खुलासा किया जा रहा है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1560255894180356097


मुख्य समाचार

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    Related Articles