उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: फरवरी के अंतिम हफ्ते में आ सकता है प्रदेश का बजट, गैरसैंण में होगा सत्र

0

धामी सरकार तैयार है कि वह अपने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तुत करे। बजट सत्र की संभावना है कि यह ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो, जबकि वित्त विभाग ने बजट बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में बजट को अंतिम स्पर्श देने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट को जनाकांक्षाओं के साथ मेल करने के लिए हितधारकों के सुझावों को भी मध्यस्थ किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने हितधारकों के साथ मुख्य सेवक सदन में बैठक बुलाई थी, जिसमें वित्त मंत्री, अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन, और सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर भी शामिल थे।

बता दे कि इसके साथ हितधारकों के साथ कई दौर की समीक्षा बैठकें भी हुईं, जिसमें प्रदेश सरकार के सभी विभागों से आय-व्यय के अनुमान प्राप्त किए गए हैं। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों, और उद्यमियों के प्रति विशेष ध्यान की जा रही है, जिससे सामाजिक और आर्थिक समृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सके।

Exit mobile version