बुधवार को उत्तराखंड में 264 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13225 पहुंच चुका है. हालांकि इनमें से 9132 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3865 एक्टिव के बचे हुए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित 178 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बुधवार की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो चमोली जिले से 19, चंपावत जिले से तीन, देहरादून जिले से 118, हरिद्वार जिले से 39, नैनीताल जिले से 60, पौड़ी गढ़वाल से 13, रुद्रप्रयाग जिले से एक, टिहरी गढ़वाल से तीन, उधम सिंह नगर जिले से सात और उत्तरकाशी जिले से एक मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है.
कोरोनावायरस के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर ये है कि बुधवार को 408 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 3, चमोली जिले से 13, चंपावत जिले से 2,देहरादून लसे 10, हरिद्वार जिले से 175, नैनीताल जिले से 29, पौड़ी गढ़वाल से दो, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर जिले से 20 और उत्तरकाशी से 131 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. काफी वक्त बाद उत्तराखंड के लिहाज से यह अच्छी खबर सामने आई है कि कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के ठीक है लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 13225 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 384
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 191
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 214
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 226
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2655
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3206
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1942
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 354
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -215
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 153
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-801
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2394
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 490
Uttarakhand reports 264 new COVID-19 cases; total cases rise to 13,225: State Health Department pic.twitter.com/EouULLEm0J
— ANI (@ANI) August 19, 2020