उत्‍तराखंड

बजट 2024 में उत्तराखंड रेलवे को मिले 5131 करोड़, चार नई परियोजनाओं को मिलेगी गति

0

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि इस साल के आम बजट में उत्तराखंड को रेलवे के विकास के लिए 5131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बजट से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को और भी तेजी मिलेगी, साथ ही चार नई परियोजनाओं पर भी काम शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

साथ ही रेल मंत्री ने घोषणा की है कि ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बागेश्वर, गरसैंण, टनकपुर, और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके अलावा, हर साल प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में राज्य को केंद्रीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी।

उन्होंने उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज देने की बात भी कही थी, जिससे राज्य को इन प्राकृतिक आपदाओं से उबरने में सहायता मिलेगी।

Exit mobile version