उत्तराखंड पुलिस की कोच से दुष्कर्म, पहले से शादीशुदा था आरोपित

उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच को शादी का झांसा दे कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि सुनील छाबड़ा जो कि कपड़े की दुकान में काम करता था और वर्तमान में प्रापर्टी डीलर का काम भी करता है, उसने सुनील छाबड़ा की दुकान से 2-3 बार कपड़ा लिया। जिससे जान पहचान हो गई।

इसी के साथ वर्ष 2009 में उसकी तैनाती काशीपुर में थी। उस समय सुनील छाबड़ा ने उसे मकान दिलवाया। आरोप है कि एक दिन 10.30 बजे सुनील उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। हालांकि विरोध करने पर शादी का झांसा देकर साथ दुष्कर्म किया। तीन फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी भी कर ली, दोनों से एक बेटा भी हुआ।

बताया जा रहा है कि शादी के बाद उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। जब कोर्ट मैरिज के लिए कहा तो मारपीट करने के साथ रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी। सुनील की पत्नी कामना छाबड़ा ने भी उसके बेटे को मार देने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि सुनील व कामना छाबड़ा ने मिलकर उसके साथ जालसाजी और धोखाधड़ी की। इन दोनों से उसे और उसके पुत्र को जान का खतरा है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ अकेले रहती है और ड्यूटी के लिये बाहर आना जाना रहता है।

हालांकि दोनों आरोपित उसकी और उसके बेटे की हत्या करके विदेश भागना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित सुनील छाबड़ा व उसकी पत्नी कामना छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्य समाचार

‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र ली अंतिम सांस

फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह...

राशिफल 04-04-2025: कैसा रहेगा सभी जातकों का आज का राशिफल

मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे....

Topics

More

    ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र ली अंतिम सांस

    फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह...

    राशिफल 04-04-2025: कैसा रहेगा सभी जातकों का आज का राशिफल

    मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे....

    गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

    गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

    Related Articles