उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: 9550 सैंपलों में से कोरोना के सिर्फ 13 नए मरीज, संक्रमण पर लगा ब्रेक

कोरोना

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के सिर्फ 13 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य में तकरीबन आठ महीने बाद एक दिन में इतने कम कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कुल 9550 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 13 पॉजिटिव आए जबकि बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला। जबकि देहरादून जिले में महज पांच, चम्पावत में दो, हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और यूएस नगर में चार मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक कुल 96657 लोगों को कोरोना हो चुका है।

93 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। 1686 की मौत हुई है और 454 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को सात हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में संक्रमण की दर चार प्रतिशत के करीब पहुंच रह गई है और मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक चल रही है।

2602 लोगों ने लगाया कोरोना टीका
राज्य में शनिवार को 2602 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया। इसके साथ ही कोरोना टीका लगाने वाले लोगों की कुल संख्या 1 लाख 36 हजार से अधिक हो गई है। जबकि सेकेंड डोज लगाने वालों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 80 हजार के करीब हेल्थ केयर वर्कर और 56 हजार के करीब फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाया गया है।

Exit mobile version