उत्तराखंड कोरोना फ्री होने की कगार पर, आठ जिलों में 100 से कम एक्टिव केस

उत्तराखंड के आठ पर्वतीय जिले जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएंगे। इन सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे आ गया है। राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला पिछले वर्ष 15 मार्च को शुरू हुआ था और तब से लेकर अभी तक राज्य में लगातार नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।

लेकिन पिछले 15 दिनों के दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है और इसी का नजीता है कि राज्य में अब एक्टिव मरीज लगातार कम हो रहे हैं। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के आठ जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से नीचे पहुंच गई थी।

सबसे कम 12 एक्टिव मरीज चम्पावत जिले में हैं। इसके अलावा सात अन्य जिले ऐसे हैं जहां पर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सौ के नीचे आ गया है।

पर्वतीय जिलों में बहुत कम नए मरीज
राज्य के नौ पर्वतीय जिलों में नए मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। पिछले एक महीने के दौरान इन जिलों में अधिकांश दिन कोई नया मरीज नहीं मिल रहा है।

कभी कभी एक दो मरीज मिलने से मामले शून्य नहीं हुए हैं लेकिन मरीजों की संख्या अब बहुत ही कम रह गई है।

टिहरी में सात दिनों से एक भी मरीज नहीं
टिहरी जिले में पिछले सात दिनों में एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। 26 जनवरी को जिले में दो नए कोरोना मरीज मिले थे। उसके बाद से अभी तक जिले में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।

पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग आदि जिलों में भी पिछले पंद्रह दिनों में अधिकांश दिन नए मरीज नहीं मिले हैं। लेकिन बीच बीच में कभी कभी एक दो नए मरीज मिलने से जिले पूरी तरह कोविड फ्री नहीं हो पाए हैं।

किस जिले में कितने एक्टिव मरीज
चमोली – 15
चम्पावत – 12
पौड़ी – 30
रुद्रप्रयाग – 19
टिहरी – 52
उत्तरकाशी – 20
पिथौरागढ़ – 67
यूएस नगर – 95

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles