उत्‍तराखंड निकाय चुनाव परिणाम: नगरपालिका और नगर पंचायतों चुनाव नतीजों में निर्दलीयों ने चौंकाया

उत्‍तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा. 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी.

काशीपुर निकाय चुनाव
बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली 4029 वोट से आगे चल रहे है. भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.

भाजपा के गदरपुर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज गुंबर ने 2634 वोटों से जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही.

उधम सिंह नगर, गदरपुर नगरपालिका चुनाव
वार्ड 1 से भाजपा की राधा मौर्य
वार्ड 2 से कांग्रेस की नरगिस
वार्ड 3 से भाजपा के सचिन गुप्ता
वार्ड 4 से अश्विनी
वार्ड 5 से परमजीत सिंह
वार्ड 6 रमन छाबड़ा
वार्ड 7 से मुकेश चावला
वार्ड 8 से मोमिन
वार्ड 9 से फरदीन बाबा
वार्ड 10 से नाजिर
वार्ड 11 से विनीता चौधरी विजयी

नैनीताल निकाय चुनाव अपडेट
निकाय चुनाव मे बीजेपी को नैनीताल जिसे में झटका
नैनीताल नगर पालिका मे कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल जीती
लालकुआं नगर पंचायत मे बीजेपी तीसरे नंबर पर
कालाढूंगी नगर पालिका मे निर्दलीय रेखा कैत्युरा आगे

अल्मोड़ा में तीसरा राउंड की मतगणना

चीनाखान वार्ड से भाजपा के संजय जोशी जीते
गांधी पार्क वार्ड से निर्दलीय दीप जोशी जीते
तल्ला जोशीखोला‌ से निर्दलीय हेम तिवारी जीते
आवास – विकास वार्ड से निर्दलीय विजय भट्ट जीते
मकेडी वार्ड से भाजपा के राहुल जोशी जीते
तल्ला ओढखोला से निर्दलीय दीपक कुमार जीते
विवेकानंद पुरी वार्ड से निर्दलीय कमला किरौला जीती
भ्यार खोला से अनुप भारती जीते

लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद
नगर पालिका लक्सर प्रथम राउंड, बसपा- 1535, भाजपा-1351, कांग्रेस-892, निर्दलीय-वेदप्रकाश-22

चमोली के सभी 10 निकायों के चुनाव परिणाम, बस गौचर नगर पालिका पर फंसा पेच
गोपेश्वर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत विजयी.
जोशीमठ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाहा विजयी इन्होंने बीजीपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी को 448 वोटों से पराजित किया.
कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गणेश शाहा 87 वोटों से विजयी हुए.
गौचर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी में टक्कर
नंदानगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी ने भाजपा प्रत्याशी संध्या देवराड़ी को 187 मतों से पराजित किया.
नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी रोतेला ने निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सजवान को 5 मतों से पराजित किया.
पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने निर्दलीय प्रत्याशी ज्योती हटवाल को 194 मतों से पराजित किया.
थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत 544 वोटों से विजयी हुईं.
गैरसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी को 460 वोटों से पराजित किया.
पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल 3 वोट से विजयी हुए.

उधम सिंह नगर, गदरपुर नगरपालिका चुनाव
वार्ड 1 से भाजपा की राधा मौर्य
वार्ड 2 से कांग्रेस की नरगिस
वार्ड 3 से भाजपा के सचिन गुप्ता
वार्ड 4 से अश्विनी
वार्ड 5 से परमजीत सिंह
वार्ड 6 रमन छाबड़ा
वार्ड 7 से मुकेश चावला
वार्ड 8 से मोमिन
वार्ड 9 से फरदीन बाबा
वार्ड 10 से नाजिर
वार्ड 11 से विनीता चौधरी विजयी

हरबर्टपुर नगरपालिका के सभासद पद के प्रत्याशी के नतीजे आ गए हैं. वार्ड एक में नेहा बीजेपी, वार्ड 2 में सुरजीत सिंह बग्गा बीजेपी, वार्ड 3 में अर्चना नेगी कांग्रेस, वार्ड 4 में विनोद कश्यप बीजेपी, वार्ड पंच में राजेंद्र पटेल बीजेपी, वार्ड 6 में कबीर दास निर्दलीय, वार्ड 7 में सरिता निर्दलीय, वार्ड 8 में मेघश्याम शर्मा निर्दलीय, वार्ड 9 में मोहन सिंह राठौड़ कांग्रेस विजय हो गए हैं.

भाजपा ने निकाय चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर उसे मतदान के लिए प्रेरित करने का दावा किया था. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही इस कार्य के लिए अलग से टोलियां भी बनाई गई थीं. पार्टी ने यह भी साफ किया था कि उसका लक्ष्य है कि निकायों में इस बार मतदान प्रतिशत पिछली बार से कहीं आगे निकलकर 75 प्रतिशत तक पहुंचे. अब मतदान के 65.41 प्रतिशत तक ही पहुंचने से पार्टी में बेचैनी है.

नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद के पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के गजराज बिष्ट को 13962 वोट मिले, कांग्रेस के ललित जोशी को 12795 मिले. बीजेपी के गजराज बिष्ट 1,167 आगे चल रहे हैं.

मसूरी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा की मीरा सकलानी को पहले चरण में 2532, कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी को 1651, निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता 3136, निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी पंवार 237, निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार 285 मत मिले हैं.

उधम सिंह नगर चुनावी अपडेट
नगर पंचायत लालपुर में खिला कमल, अध्यक्ष पद पर भाजपा की बलविंदर कौर ने की जीत दर्ज। जीत के बाद बलविंदर कौर ने कहा कि लालपुर में बस स्टैंड ,सड़के,नालियों का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।

गोपेश्वर नगर पालिका में बीजेपी आगे
चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष बीजेपी संदीप रावत – 1681 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट – 1459 निर्दलीय अनूप पुरोहित – 1060. 222 वोट से बीजेपी आगे.

रुड़की निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना हारे
रुड़की नगर निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना हारे. भाजपा के आकाश जैन ने मारी बाजी.

रुड़की नगर निगम में भाजपा आगे
रुड़की नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 4400 कांग्रेस प्रत्याशी को 2575 और श्रेष्ठा राणा 3104 मत मिले हैं.

कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भाजपा का कब्जा
कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है. प्रत्याशी डॉक्टर राकेश मोहन मैठाणी की भारी मतों से विजय हुई है. सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी व वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत विजय हुए हैं.

गोपेश्वर नगर पालिका में बीजेपी आगे
चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष बीजेपी संदीप रावत – 1681 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट – 1459 निर्दलीय अनूप पुरोहित – 1060 222 वोट से बीजेपी आगे.

हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते

वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय

वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा

वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद

वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते

वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते

वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी श्रुति खेवरिया की जीत

वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी से हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल

वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस जीत की हासिल

वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार जीते

वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा जीते

वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी के मंजू रावत जीती

वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते

वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती

वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी जीती

विकासनगर नगर पालिक अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से भाजपा को बड़ा झटका है. कांग्रेसियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

श्रीनगर नगर निगम में अभी तक जीते पार्षद

  • राजेंद्र नेगी बीजेपी
  • विजय सोनू चमोली निर्दलीय
  • उषा देवी बीजेपी
  • कुसुमलता बिष्ट निर्दलीय
  • पूजा बर्थवाल निर्दलीय
  • भावना चौहान निर्दलीय
  • गुड्डी देवी बीजेपी
  • मीना देवी निर्दलीय
  • सुनीता गैरोला बीजेपी
  • आशीष नेगी निर्दलीय
  • अंजना डोभाल बीजेपी
  • शुभम प्रभाकर बीजेपी

डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या 6 से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मनवाल जीतीं।

ऋषिकेश निकाय मतगणना अपडेट
पार्षद / सदस्‍य पद

दल – जीते (संख्‍या)
कांग्रेस – 00
भाजपा – 03
निर्दली- 03

गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित परिणाम आए हैंं. निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने 1022 वोटो से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे स्थान और भाजपा तीसरे स्थान पर रही. चुनाव जीतने के बाद चुग ने कहा कि गूलरभोज का विकास और उसे साफ सुथरा बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

चमोली के पोखरी नगर पंचायत में बीजेपी आगे

ऊखीमठ नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्मवाण विजयी. दूसरे नंबर पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रहा. भाजपा तीसरे व कांग्रेस अंतिम नंबर पर रही.

नगर निगम श्रीनगर वार्ड आठ से निर्दलीय प्रत्याशी मीना देवी जीतीं.

टिहरी की लम्बगांव नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्‍याशी रोशन रांगड़ 400 से अधिक मतों से जीते.

चमोली नगर पंचायत पीपलकोटी में कांग्रेस प्रत्याशी जयंति राणा विजयी.

चमियाला नगर पंचायत में भाजपा के गोविंद सिंह राणा 240 वोट से जीते. गोविंद सिंह राणा को मिले 1110 वोट. निर्दलीय ताजवीर सिंह रावत को मिले 870 वोट.

हरबर्टपुर नगर पालिका में किस वार्ड से कौन जीता

हरबर्टपुर नगर पालिका वार्ड सभासद जीते

  • वार्ड नंबर एक से भाजपा की प्रत्याशी नेहा
  • वार्ड नंबर दो से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
  • वार्ड तीन से कांग्रेस की अर्चना नेगी
  • वार्ड नंबर चार भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
  • वार्ड नंबर पांच भाजपा के राजेंद्र पटेल
  • वार्ड नंबर छह से निर्दलीय सुबीर कुमार
  • वार्ड नंबर सात से निर्दलीय सरिता राणा थापा
  • वार्ड नंबर आठ निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
  • वार्ड नंबर नौ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़
  • अल्मोड़ा के भिकियासैंण नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट 448 मतों से चुनाव जीत गए. उन्होंने भाजपा की रानीखेत जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट को हराया है. 

बागेश्वर से बहुत बड़ी ख़बर
कपकोट में बीजेपी के 5 सभासदों की जीत
कांग्रेस के 2 सभासदों की भी जीत

चिलियानौला-रानीखेत नगरपालिका में कांग्रेस 296 मतों से जीती. बीजेपी की ज़मानत जब्त. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजे अरुण रावत बने पालिकाध्यक्ष. अरुण रावत. 695 कविंद्र कुंवार्बी – 399 मदन कुंवार्बी – 237 विनोद जोशी – 51 नोटा – 2 वार्ड 1 – पूजा आर्या वार्ड 2 – शीला अधिकारी वार्ड 3- बीना नेगी वार्ड 4- आशीष पाण्डेय वार्ड 5- नीमा महरा वार्ड 6 – सुन्दर कुंवार्बी वार्ड 7- शंकर दत्त बुधोड़ी

चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी संदीप रावत -1346 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट – 1145 निर्दलीय अनूप पुरोहित – 791 भाजपा 201आगे

उत्‍तरकाशी की चार नगर पालिकाओं पर कांग्रेस का दबदबा

उत्‍तरकाशी : उत्‍तरकाशी की चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत में निर्दलीय एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का दबदबा रहा. भारतीय जनता पार्टी बाड़ाहाट नगरपालिका में पहले राउंड में पिछड़ी. पुरोला नगरपालिका से कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह अध्यक्ष पद पर जीते, बीजेपी प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी को हराया. नगर पंचायत नौगांव से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार अध्यक्ष पद पर जीते. निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार को हराया.

टिहरी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय की जबरदस्‍त बढ़त
नई टिहरी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय मोहन सिंह रावत की जबरदस्त बढ़त. तीन राउंड में बढ़त 500 पार.

रुड़की मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया
रुड़की मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया, मची अफरातफरी.

रुड़की में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी में नोंकझोंक
रुड़की नगर निगम की मतगणना के दौरान निरस्त मतपत्रों को लेकर भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट के बीच नोंकझोंक हो गई.

देहरादून नगर निगम वार्ड 29 में भाजपा-कांग्रेस एजेंट का हंगामा
देहरादून नगर निगम देहरादून की मतगणना में अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. वार्ड 29 डालनवाला उत्तर में पार्षद पद पर पोस्टल बैलेट के चार वोट कम निकले. जिस पर भाजपा और कांग्रेस के एजेंट ने हंगामा किया. इसके बाद सीडीओ ने स्थिति संभाली और वार्ड पर मतगणना को फिलहाल रोक दिया. अन्य वार्ड की मतगणना जारी. महापौर पद पर गिनती सामान्य रूप से चल रही है. पोस्टल बैलेट में ज्यादातर वार्ड पर भाजपा आगे है.

चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी संदीप रावत -1346 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट – 1145 निर्दलीय अनूप पुरोहित – 791 भाजपा 201आगे

नगर पालिका बाड़ाहाट में निर्दलीय भूपेंद्र चौहान आगे
नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में पोस्टल बैलेट और वार्ड 1 गंगोरी में मतों की गिनती में निर्दलीय भूपेंद्र चौहान आगे.

भाजपा, किशोर भट्ट- 775
कांग्रेस, दिनेश गौड़- 54
निर्दलीय, भूपेन्द्र चौहान- 1317

डोईवाला के वार्ड संख्या तीन से भाजपा जीती

हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे
हरिद्वार में अब तक हई मतगणना में हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल 3000 वोट से आगे चल रही हैं।

देहरादून में बीजेपी के सौरभ थपलियाल आगे
देहरादून नगर निगम में भाजपा के सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे

नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी
नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से विजयी रहीं. नगर पंचायत तिलवाड़ा में भाजपा की विनीता देवी नौ वोट से जीतीं.

टिहरी: चमियाला नगर पंचायत से भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा की 241 मतों से जीत। निर्दलीय तजवीर सिंह को हराया। लम्बगांव नगर पंचायत से भाजपा के रोशन रांगड़ 400 से अधिक मतों से जीते।

चमोली में गोपेश्‍वर नगर पालिका में बीजेपी आगे

चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी संदीप रावत – 622, कांग्रेस के प्रमोद बिष्ट – 617, निर्दलीय अनूप पुरोहित 500, 5 वोट से बीजेपी आगे चल रही है.

पीपलकोटी नगर पंचायत में कांग्रेस विजयी

चमोली नगर पचायत पीपलकोटी
(1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
(2)शशि देवली (भाजपा)-65
(3)आरती नवानी निर्दलीय -188
(4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
(5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
(6)नोटा-01
(7)रद्द-22

जयन्ती राणा(कांग्रेस) की विजयी

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा के विकास शर्मा आगे चल रहे हैं. वार्डों की गिनती में काग्रेस प्रत्याशियों ने भाजपा उम्मीदवारों से बढ़त बना ली है.

नैनीताल : नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के मदन जोशी 33 वोट पाए, निर्दलीय नरेंद्र शर्मा को 17, निर्दलीय मोहम्मद अकरम को 7, निर्दलीय भुवन पाण्डेय को 9, विनोद अनजान को 2, भुवन डंगवाल को 3, मत मिले.

हरिद्वार में वार्ड एक से भाजपा के आकाश भाटी जीते

बागेश्वर में पोस्टल वोटों की गिनती के बाद शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल को सबसे अधिक पोस्टल वोट मिले हैं, जिससे वे अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बागेश्वर और कपकोट से बीजेपी ने बढ़त हासिल की है। वहीं, गरुड़ नगर पंचायत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जारी है। यहां दोनों पार्टियों के एक-एक सभासद ने जीत दर्ज की है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, पोस्टल वोट में बढ़त बीजेपी के लिए सकारात्मक संकेत है, लेकिन अंतिम नतीजों तक इंतजार करना जरूरी है.नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, और स्थिति जैसे-जैसे स्पष्ट होती जाएगी, आगे की तस्वीर साफ हो सकेगी.

अल्मोड़ा नगर निगम में वार्डों के परिणाम आना हुए शुरू

हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे जीते

मुख्य समाचार

पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना, एक युवक की मौत-दो घायल

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में शुक्रवार की रात को चाकूबाजी...

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर...

यूसीसी पर बोले अमित शाह- सभी राज्यों में लागू होगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए...

Topics

More

    पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना, एक युवक की मौत-दो घायल

    पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में शुक्रवार की रात को चाकूबाजी...

    यूसीसी पर बोले अमित शाह- सभी राज्यों में लागू होगा

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए...

    Related Articles