एक सितंबर को गैरसैंण में मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने एक भव्य स्वाभिमान महारैली आयोजित करने की घोषणा की है। समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य राज्य में मूल निवास और प्रभावशाली भू-कानून को लागू करने की मांग करना है।
समिति लंबे समय से मूल निवास, मजबूत भू-कानून और स्थायी राजधानी के रूप में गैरसैंण की स्थापना की मांग को लेकर संघर्षरत है। इस रैली के माध्यम से वे अपने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर देने और जन समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।
रैली में देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर आदि जगहों पर महारैली आयोजित की जा चुकी है।अब गैरसैंण में महारैली आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।