उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के दून आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तकरीबन पांच साल बाद पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के 1 नवंबर को दून आगमन पर कांग्रेस ने भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. साथ ही हरीश रावत भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. अब यशपाल आर्य अपने बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य के साथ दुबारा से कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं. इस उपलक्ष में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज उनका भव्य स्वागत किया गया.

यशपाल आर्य छह बार विधायक रह चुके हैं. यशपाल पूर्व में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं.

Exit mobile version