चारधाम यात्रा के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन, आदेश जारी

चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर आ रही तस्वीरों के बीच अब सरकार नए कदम उठाकर यात्रा के बेहतर संचालन के लिए फैसले ले रही है. इस कड़ी में यात्रा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए समय-समय पर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी करेगी. इस तरह ये हाई लेवल कमेटी चारधाम यात्रा की नियमित रूप से निगरानी करेगी.

उच्च स्तरीय कमेटी अपर मुख्य सचिव वित्त की अध्यक्षता में बनाई गई है. इस तरह सीनियर आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन की अध्यक्षता में 6 सदस्य हाई लेवल कमेटी का गठन हुआ है. इस समिति में अपर मुख्य सचिव अध्यक्ष रहेंगे तो वही, सचिव गृह सदस्य के तौर पर काम करेंगे.

सचिव पर्यटन को सदस्य संयोजक के रूप में समिति में शामिल किया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, आयुक्त गढ़वाल मंडल और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मंडल सदस्य के तौर पर रखे गए हैं. उच्च स्तरीय समिति केवल चारधाम यात्रा पर निगरानी रखेगी और समय-समय पर इसकी समीक्षा करेगी, बल्कि समिति को यात्रा को सुगम बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा भविष्य में राज्य की सभी धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं के लिए भी इस समिति द्वारा अपने सुझाव दिए जाएंगे. समिति द्वारा दिए जाने वाले यह सुझाव यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण या अन्य संस्था के गठन से जुड़े होंगे. उच्च स्तरीय समिति को अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को देनी है. इसके बाद सरकार के स्तर पर इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद भविष्य में चार धाम यात्रा और राज्य में किसी भी धार्मिक यात्रा के लिए क्या कदम उठाए जाएं इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.



मुख्य समाचार

दिल्ली EV नीति 2.0: पेट्रोल-डीजल दोपहिया और CNG ऑटो पर जल्द लगेगा प्रतिबंध

​दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य...

राशिफल 09-04-2025: मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

मेष राशि- कार्यस्थल पर आपके अनुशासन से लाभ होगा....

विज्ञापन

Topics

More

    दिल्ली EV नीति 2.0: पेट्रोल-डीजल दोपहिया और CNG ऑटो पर जल्द लगेगा प्रतिबंध

    ​दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य...

    राशिफल 09-04-2025: मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

    मेष राशि- कार्यस्थल पर आपके अनुशासन से लाभ होगा....

    Related Articles