मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के कॉर्पोरेशन और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम धामी ने प्रदेश में निगमों और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
धामी सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के करीब 45 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा. संशोधित भत्ते का भुगतान 1 जनवरी 2022 से दिया जाएगा.
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से कॉर्पोरेशन और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. तीन प्रतिशत की इस वृद्धि के बाद सातवां वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों को अब प्रति माह 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान 1 जनवरी 2022 से किया जाएगा. बढ़ती महंगाई के बीच प्रदेश सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.