देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदन राम के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

देहरादून। लम्बे समय से बीमार चल रहे धामी कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का बुधवार को निधन हो गया. सीएम समेत विभिन्न नेताओं ने चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया. चंदन रामदास भाजपा के टिकट पर बागेश्वर से चुनाव जीते थे. धामी सरकार में परिवहन समेत अन्य विभाग संभाल रहे थे.

कैबिनेट मंत्री के निधन पर 26.04.2023 (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.

इसके अतिरिक्त जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे. इनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा.

उत्तराखंड के परिवहन कल्याण मंत्री बागेश्वर के विधायक चंदन राम का राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ. वह 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने. इससे पूर्व एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में बीए प्रथम वर्ष में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने. 1980 से राजनीति जीवन की शुरूआत की.

बुधवार को भाजपा ने अपना एक कर्मठ नेता खो दिया. चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इससे पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. तब उन्हें सत्र छोड़कर जाना पड़ा था. बुधवार को एक बार फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया गया था. दोपहर करीब 1:00 बजे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है.

उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर जिला मुख्यालय में बैठक छोड़कर जिले के प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा, डीएम एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया. कुछ देर बाद उनके निधन की खबर सामने आई.

2006 में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्ररेणा पर चंदन रामदास भाजपा में शामिल हुए थे. 2007, 2012, 2017 और 2022 में वह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए. उनके निधन पर 26 से 28 अप्रैल तक प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया गया है.

मुख्य समाचार

IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

राशिफल 31-10-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशिआज आपका दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से कुछ...

देहरादून: अब हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद बिखेरेंगे अपनी चमक, सभी विभाग खरीदेंगे उत्पाद

देहरादून| उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सभी विभाग और कार्यालयों...

Topics

More

    IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

    राशिफल 31-10-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशिआज आपका दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से कुछ...

    राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

    Related Articles