गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तराखंड ग्लेशियर टूटने से बंद मार्ग खुला, तस्‍वीरों में देखें कैसे खतरनाक रास्‍ते से गुजर रहे भक्‍त

Kedarnath Dham: ग्लेशियर टूटने से बंद मार्ग खुला, तस्‍वीरों में देखें कैसे खतरनाक रास्‍ते से गुजर रहे भक्‍त

उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग में बीते गुरुवार को भैरव ग्लेशियर टूटने के कारण बंद हुआ यात्रा मार्ग फ‍िलहाल पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।

हालांकि अभी यह घोड़े-खच्चरों के लिए नहीं खुल पाया है, इसी के साथ श्रमिकों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गुरुवार शाम को भैरव ग्लेशियर टूटने के कारण मार्ग बंद हो गया था।
हालांकि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाइएमएफ व पुलिस के जवानों ने बर्फ हटाने का कार्य किया।

इसी के साथ केदारनाथ यात्रा मार्ग पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए कल सायं को ही यात्रा मार्ग आवागमन हेतु सुचारू कर दिया गया था।

भैरव ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाइएमएफ व पुलिस के जवान दोनों ग्लेशियरों पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु तैनात हैं।

Exit mobile version