देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ 13 दिसंबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा. रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक केवल 200 लोगों को परिसर में आने की अनुमति होगी.
सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण वाले पर्यटकों को ही परिसर में आने की अनुमति होगी. पर्यटक अपना पंजीकरण संस्थान की बेवसाइट fri.icfre.gov.in पर कर सकते हैं.
बता दें कि पिछले दिनों 11 वरिष्ठ आईएफएस अफसरों के संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.
संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए थे. सिर्फ संस्थान के अधिकारियों, र्वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को ही परिसर में दाखिल होने की इजाजत थी.
Uttarakhand | Forest Research Institute will reopen for visitors from December 13 with observance of Covid-19 protocols
— ANI (@ANI) December 10, 2021
Only 200 visitors will be allowed to visit the campus per day from 9am to 5pm. Visitors with online registration will be allowed to enter the campus: FRI pic.twitter.com/5VTpg5IkCN