उत्तराखंड पुलिस अनावश्यक हूटर बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं.
डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों एस्कोर्ट व पायलट में लगे वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों व खाली सड़कों पर अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिये हैं.
इससे पूर्व भी पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने के निर्देश दिए थे.