उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अब तक कुल 382 मरीज की पुष्टि

0

उत्तराखंड में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रुड़की में गुरुवार को 12 नए डेंगू के मरीज मिले हैं जिसके बाद अब राज्य में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 382 मरीज हो गये हैं और जबकि एक मरीज की मौत हुई है. मृतक हरिद्वार का रहने वाला था.

जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें डेंगू प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा का पता लगाने, उन्हें नष्ट करने और मच्छर को मारने के लिए फॉगिंग कर रही हैं.

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 22 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें पांच रुड़की शहर के लोग भी शामिल है. इसके अलावा अकबरपुर में छह, मुंडलाना में एक, मानक मजरा में एक, सोहलपुर में एक, सैदपुर में एक और गाधारोणा में सात मरीज मिले हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version