‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

देहरादून| देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर चल रही चर्चा पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है. एक देश, एक चुनाव को लेकर सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव, निश्चित रूप से राष्ट्रहित में एक सराहनीय प्रयास है, जिसके लिए मैं सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत और अभिनंदन करता हूं.

सीएम धामी ने आगे कहा, “एक देश-एक चुनाव पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में इस अभिनव पहल से धन और समय दोनों की बचत होगी और बार-बार चुनाव से विकास कार्यों में उत्पन्न होने वाली बाधा से भी मुक्ति मिलेगी. इस पहल से सरकारों और ब्यूरोक्रेसी को चुनावों के आयोजन के बजाय राष्ट्र के विकास में योगदान देने का अधिक अवसर प्राप्त होगा. सशक्त और समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन नितांत आवश्यक है.

सीएम धामी ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा फैसला है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित हुई है जो निश्चित रूप से वन नेशन, वन इलेक्शन के अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन कर शीघ्र ही एक सकारात्मक नतीजे पर पहुंचेगी. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक देश, एक चुनाव की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.

इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके. सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोविंद इस कवायद और तंत्र की व्यवहार्यता का पता लगाएंगे कि देश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles