उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: राज्य में भारी बारिश की चेतावनी पर सीएम धामी ने अफसरों को किया अलर्ट

Advertisement

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से अमाजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की ओर से दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत अफसरों को भी अलर्ट कर दिया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं. उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए पर्वतीय जनपदों में 69 खाद्यान्न गोदामों को चिन्हित कर उनमें तीन माह का अग्रिम राशन भेजा जा चुका है.

Exit mobile version