उत्‍तराखंड

उत्तराखंड उपचुनाव: बदरीनाथ में तीन बजे तक 40.05 और मंगलौर में 56.21 फीसदी हुआ मतदान

0

विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान में भारी उत्साह देखने को मिला। बदरीनाथ (चमोली) में दोपहर तीन बजे तक 40.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि मंगलौर (हरिद्वार) में इस समय तक 56.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह उच्च मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि लोग चुनाव को लेकर कितने जागरूक और उत्साहित हैं।

मंगलौर के किसान इंटर कॉलेज मुंडलाना में धीमी गति से मतदान होने का आरोप लगाते हुए लोगों में रोष फैल गया। सुबह नौ बजे से लाइन में खड़े लोगों का कहना था कि दोपहर ढाई बजे तक भी उनका नंबर नहीं आया, जिससे वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस बढ़ते विवाद को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शुरुआत में लोगों को कॉलेज के गेट के अंदर कतार में खड़ा किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद उन्हें बाहर खड़ा किया गया। हंगामे की संभावना को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version