सौंपी कमान: हाईकमान ने उत्तराखंड में गढ़वाल के साथ ब्राह्मण चेहरे महेंद्र भट्ट पर लगाया ‘2024 का दांव’

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान ने शनिवार को उत्तराखंड में ब्राह्मण चेहरे महेंद्र भट्ट को पार्टी की कमान सौंप दी है. कई दिनों से उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.

‘हाईकमान ने ब्राह्मण के साथ गढ़वाल पर भी दांव चला है’. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ठाकुर समुदाय और कुमाऊं से आते हैं. पिछले दिनों महेंद्र भट्ट ने राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

तभी से अटकलों का बाजार गर्म था. आखिरकार आज जेपी नड्डा ने महेंद्र भट्ट के नाम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मुहर लगा दी. मदन कौशिक की जगह अब प्रदेश की कमान महेंद्र भट्ट के हाथ में होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश के बाद महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाने का लेटर जारी कर किया है.

गढ़वाल क्षेत्र के एक ब्राह्मण नेता भट्ट को राज्य अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जाति और क्षेत्र के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान आरएसएस के बैकग्राउंड मजबूत होने की वजह से मिली है.

‌बता दें कि महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के बदरीनाथ सीट से विधायक रह चुके हैं. अब विधानसभा चुनाव में पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन को अगले लोकसभा चुनाव में वापस दोहराने की अहम जिम्मेदारी महेंद्र भट्ट के कंधों पर होगी. महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधानसभा सीट से 2022 में चुनाव हार गए थे. 50 वर्षीय भट्ट ने 1991 से अपना राजनैतिक जीवन की शुरआत की थी. उन्होंने 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश सह मंत्री, जिला संयोजक, जिला संगठन मंत्री और विभाग संगठन मंत्री के पद पर काम किया.

2002 में उत्तराखंड बनने के बाद उत्तरांचल प्रदेश युवामोर्चा का पहला प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने 32 साल की उम्र में पहली बार नंदप्रयाग सीट से चुनाव लड़ा और 2002 से 2007 तक विधायक रहे. भट्ट 2007 से 2014 तक उत्तराखंड बीजेपी संगठन के कई पदों पर रहे.

2017 के विधानसभा चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने. इसके इलावा महेंद्र भट्ट रामजन्मभूमि आंदोलन में 15 दिन पौड़ी के कांसखेत में जेल में रहे और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में 5 दिन पौड़ी जेल में रहे . वहीं ‘महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी.

सीएम धामी ने ट्वीट में लिखा कि, मैं श्री महेंद्र भट्ट जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं, निश्चित तौर पर आपके मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन को एक नई मजबूती प्राप्त होगी, मैं प्रभु बदरीनाथ जी से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं’.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles