देहरादून| उत्तराखंड फिल्म और संगीत जगत से एक दुखद खबर आ रही है. उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया.
पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की. बताया जा रहा है कि गीता कई सालों से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी.
गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है.