हर्षिल की जनसभा में बोले पीएम मोदी, उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग को प्राथमिकता दें देशवासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले चमोली जिले के माणा गांव में हुए हिमस्खलन की घटना पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हैं. पीएम मोदी ने कहा कि चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद, जीवदायिनी मां गंगा का ये शीतलाकीन गतिस्थिल, आज एक बार फिर यहां आकर आपसब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का अवसर मिला.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने काशी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले मुझे ऐसा लगा कि मां गंगा ने अब मुझे अब गोद ले लिया है. ये मां गंगा का ही दुलार है. अपने बच्चे के प्रति उनका ये स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि, यहां मुझे मुखी मठ मुखवा में दर्शन पूजन करने का मौका मिला. हर्षिल की इस धरती पर मैं दीदी भुलियो के श्रेय को भी याद कर रहा हूं. वो मुझे हर्षिल का राजमा और दूसरे स्थानीय उत्पाद भेजती रहती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस लगाव और इस उपहार के लिए मैं आपका आभारी हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां शादियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च किये जाए हैं जो बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था वेड इन इंडिया, यानी भारत में शादी करो. पीएम ने कहा कि लोग दुनिया के दूसरे देशों में चले जाते हैं. उत्तराखंड में आकर शादी करो. उन्होंने कहा कि सर्दियों में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी उत्तराखंड को देशवासी प्राथमिकता दें. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड बेहतर जगह है.

मुख्य समाचार

यूएस ने उच्च लागत के कारण निर्वासन के लिए मिलिट्री उड़ानें स्थगित की

अमेरिकी सरकार ने उच्च लागत और अक्षमताओं के कारण...

₹56.65 से ₹7435 तक: मल्टीबैगर स्टॉक ने 16 साल में ₹1 लाख को ₹1.31 करोड़ में बदल दिया

एक मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 16 वर्षों में निवेशकों...

Topics

More

    Related Articles