कुमाऊं में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तमाम दावों के बाद भी जिम्मेदार विभाग हादसों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुए हैं।
राज्य में जनवरी से अक्तूबर तक 1367 दुर्घटना हो चुकी है, वहीं पिछले साल दस महीनों में 1366 हादसे हुए थे। दुर्घटनाओं की संख्या के मामले में पूरे देश में उत्तराखंड 23वें स्थान और मृतकों की संख्या के मामले में 20वें स्थान पर है। पर दुर्घटनाओं की गंभीरता (प्रति 100 दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या) के मामले में आठवें नंबर पर है।