उत्‍तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने पर बवाल, गिराए काउंटर

Advertisement

हरिद्वार में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। पिछले तीन दिनों से यहां पंजीकरण प्रक्रिया बंद थी। आज से पंजीकरण दोबारा शुरू होने की घोषणा की गई थी, जिसके चलते काउंटर खुलते ही हजारों यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, प्रशासन द्वारा यह घोषणा की गई कि चारधाम में भीड़ बढ़ने के कारण आज पंजीकरण नहीं हो पाएंगे।

इस घोषणा के बाद यात्रियों में नाराजगी फैल गई और वे नारेबाजी करने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि महिलाओं ने बैरिकेडिंग पार कर काउंटरों को गिरा दिया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 19 मई को ग्रुप में पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी, जिसके तहत 1700 से अधिक यात्रियों का पंजीकरण किया गया था, बावजूद इसके हर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है।

बता दें कि आठ मई से चारधाम यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किए गए थे, लेकिन पर्यटन कार्यालय परिसर में बनाए गए छह काउंटर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के आगे कम पड़ गए थे। इसके बाद जिलाधिकारी धीराज के निर्देश पर ऋषिकुल मैदान में 20 काउंटर से पंजीकरण शुरू कर दिए थे, लेकिन 15 मई से 19 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण भी बंद कर दिए गए थे।

Exit mobile version