चारधाम क्षेत्र में लगातार बर्फबारी जारी है। केदारनाथ धाम में लगभग डेढ़ फीट बर्फ जम चुकी है, जिसके कारण कई पर्वतीय मार्ग बंद हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, और बदरीनाथ हाईवे भी बर्फबारी के बाद से बंद हैं। बीआरओ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा है, जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे बाधित है।
बता दे की एनएच की टीम मार्ग खोलने में जुटी हुई है। लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल के पास बर्फबारी के कारण बंद है, जबकि बदरीनाथ मोटर मार्ग हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। मंडल चोपता मोटर मार्ग धोती धार के पास सुबह से बंद पड़ा हुआ है।