उत्‍तराखंड

यूकेएसएसएसी ने विभिन्न विभागों के समूह ग के 241 रिक्त पदों के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया

नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसी) ने विभिन्न विभागों के समूह ग के 241 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2025 से शुरू होंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी.

रिक्त पदों का विवरण-
कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) – 07 पद,
प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) – 03 पद,
डेरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – 03 पद,
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रयोगशाला सहायक – 06 पद,
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) – 19 रिक्त पद,
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) – 01 पद,
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 – 05 पद,
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 06 पद,
प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 06 पद,
पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी – 120 पद,
प्रयोगशाला सहायक के 07 रिक्त पदों,
स्नातक सहायक के 02 रिक्त पदों,
कारागार विभाग में फार्मासिस्ट – 10 पद,
उत्तराखण्ड जल संस्थान में कैमिस्ट – 12 पद,
विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फोटोग्राफर – 03 पद,
सिंचाई विभाग में प्रतिरूप सहायक – 25 पद,
वैज्ञानिक सहायक – 06 पद

Exit mobile version