यूकेएसएससी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc) की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है.

उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई गई थी.

इस परीक्षा के द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी, असिस्टेंट मैनेजर इंडस्ट्री, असिस्टेंट अटेंडेड, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 854 अन्य पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी. वहीं, इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 लाख 16 हजार 519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार आदेशों के क्रम मेंउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितताओं के संबंध में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 420 IPS के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपने के आदेश जारी कर दिये गए हैं.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles