पौड़ी से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. पौड़ी जिले के सतपुली के पास सोमवार सुबह दंगलेश्वर महादेव मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़किया नदी में बह गईं. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, दो लड़कियां गांव की अन्य लड़कियों के साथ ही दंगलेश्वर मंदिर में सोमनार सुबह जलाभिषेक के लिए गई थीं. इससे पहले वह वहां घाट पर नयार नदी में स्नान करने लगीं. इस दौरान उनका पैर फिसला और दोनों बह गईं.
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों का शव घाट से एक किलामीटर दूर मिला. मृतकों में लड़कियों की उम्र 26 और 15 वर्ष बताई जा रही है. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.