उत्‍तराखंड

देहरादून में बारिश का कहर, मकान ढहने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत

0

रविवार से शुरू हुई लगातार बारिश ने एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक तबाही मचा दी है. देहरादून में भारी बारिश आफत लेकर आई. सबसे अधिक असर राजधानी देहरादून और मसूरी में हुआ है. हर ओर बारिश का कहर देखा जा रहा है.

देहरादून में रात भर मूसलाधार बारिश होती रही. जो अभी तक जारी है. भारी बारिश के कारण देहरादून के चार्ट बांग्ला राजपुर रोड पर एक मकान ढह गया. मलबे में दो महिलाएं और एक बच्चा दब गया. जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. सूचना पर राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और जिलाधिकारी सोनिका भी घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया.

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तक तीनों को मलबे से निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी. लगातार हो रही बारिश से देहरादून में जगह-जगह जलभराव हो गया है और कई जगह नुकसान की भी खबर है.

रविवार से हो रही बारिश की वजह से मसूरी का कैम्पटी फॉल फिर विकराल हो गया है. पिछले 16 घंटे से अधिक समय से हो यहां रही मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण कैम्पटी फॉल सहित सभी बरसाती नाले उफान पर हैं.

वहीं यूपी में भी गंगा-यमुना खतरे के निशान पर है. जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारी के साथ सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुल की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version