हरिद्वार: जेल में चल रही थी रामलीला ‘वानर’ बनें दो खूंखार कैदी फरार, आरोपियों की तलाश जारी

हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार में जेल में रामलीला चल रही थी. कैदी ही राम, लक्षमण और रावण समेत वानरों का रोल निभा रहे थे. सभी कैदी और जेल की सुरक्षा में तैनात गार्डस् भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे. इसी बीच जेल परिसर में निर्माण कार्य भी चल रहा था. तभी दो कैदियों ने कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. निर्माण कार्य की आड़ में दोनों कैदी जेल की दीवार पर सीढ़ी लगाकर फरार हो गए. अब उनकी तलाश की जा रही है.

कैदियों के भागने की घटना बीती रात यानी शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. इस दौरान जेल परिसर में रामलीला मंचन के किया जा रहा था. हरिद्वार जेल से दो खूंखार कैदी फरार हो गए. मंचन के दौरान इधर माता सीता की खोज हो रही थी, उधर दो कैदी दीवार फांद कर भाग निकले. सभी लोग रामलीला मंचन के दृश्यों में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका. इसके बाद गिनती के दौरान जैसे ही दोनों नहीं मिले, तो तलाशी ली गई. निर्माण कार्य के पास दोनों दीवार पर सीढ़ी लगाकर फरार हो गये.

जेल से फरार हुए आरोपियों की पहचान रुड़की के रहने वाले पंकज और यूपी के गोंडा के रहने वाल राजकुमार के रूप में की गई है. ये दोनों सीढ़ी लगाकर दीवार लांघ गए. फरार हुए दोनों कैदी जघन्य अपराधों के दोषी हैं. घटना के बाद हड़कंप मच गया. आरोपियों की तलाश जारी है. जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल स्टाफ के लापरवाही बरतने के कारण यह घटना घटी है. मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि, भागे हुए कैदियों में से आरोपी पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. तो वहीं, राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है. कैदियों की फरारी के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

    More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles