दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में हरियाणा के दो लोगों की मौत, चार घायल; कार के उड़े परखच्‍चे

दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर अलग-अलग जगह सड़क हादसों में हरियाणा के दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए । बता दे एक हादसे में कार डिवाइडर से टकराई जबकि दूसरे हादसे में कार आगे जा रहे वाहन से टकराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक हरियाणा के पानीपत जिला निवासी तीन लोग स्विफ्ट कार से शुक्रवार की देर रात हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार मंगलौर हरिद्वार हाईवे पर खटका गांव के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में संजय (32) निवासी समालका, जिला पानीपत हरियाणा, विकास (35) निवासी खोजकीपुरा जिला पानीपत हरियाणा तथा दीपक निवासी पूटरा जिला पानीपत हरियाणा घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles