उत्‍तराखंड

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़त-दो की मौत

0

हल्द्वानी| लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. गाजियाबाद और नई दिल्ली निवासी कारोबारी की कार लालकुआं में वीआईपी गेट के के पास यू-टर्न लेकर मुड़ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में दोनों व्यापारियों की मौत हो गई.

मतकों की पहचान पंकज शर्मा उम्र 45 वर्ष पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी ए69 लालबाग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जगत सिंह पुत्र बुद्धि लाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी दिल्ली के रुप में हुई है. बताया गया है कि पंकज शर्मा के मुरादाबाद में चिकित्सक भाई जिसकी 11 दिसंबर को शादी होनी थी, पंकज शर्मा सोमवार रात नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लाने के लिए दोस्त जगत सिंह के साथ नैनीताल को जा रहे थे कि देर रात डेढ़ बजे लालकुआं में वीआईपी गेट के पास एक चालक लकड़ी से भरे ट्रक को मोड़ रहा था.

इस बीच नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार इस ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार में फंस गए. सूचना पर सुभाषनगर पुलिस चेकपोस्ट से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी. इसके बाद परिजन लालकुआं पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम गया

Exit mobile version