उत्तराखंड: कुमाऊं की दो नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड 2021 से सम्मानित

उत्तराखंड के कुमाऊं की दो नर्सों शशिकला पांडे और गंगा जोशी को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड 2021 से नवाजा गया. सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों नर्सों को सम्मानित किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दोनों नर्सों को ट्वीट करते हुए बधाई दी. बता दें कि शशिकला नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में तैनात हैं.

वहीं, गंगा जोशी खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में एएनएम के पद पर तैनात हैं. गंगा जोशी को जागरूकता प्रोग्राम, कोविड-19 में विशेष योगदान, आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने पर यह पुरस्कार दिया गया है. जबकि, शशिकला पांडे को यह सम्मान उनकी ओर से मरीजों के प्रति समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए दिया गया है.

नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड पाने वालीं शशिकला पांडे बीडी पांडे अस्पताल की मेट्रन हैं. शशिकला को सम्मान मिलने पर बीडी पांडे अस्पताल में खुशी की लहर है. वह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में पिछले 16 साल से सेवा दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में भी उल्लेखनीय कार्य किए. जिसके चलते वह कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित हो चुकी हैं.

शशिकला पांडे अपने हंसमुख स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. अस्पताल के सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी इनके ऊपर ही है. घर में 22 वर्षीय दिव्यांग बेटी व पैरालाइज्ड पति की देखभाल के साथ-साथ यह अस्पताल की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती हैं.

शशिकला पांडे का कहना है कि उनको अस्पताल प्रबंधन का पूरा सहयोग मिलता है. जिसके चलते वह अपनी ड्यूटी सही से कर पाती हैं. उनको अवॉर्ड मिलने पर अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने कहा कि अस्पताल की मेट्रन को यह सम्मान मिलने से अस्पताल का गौरव बढ़ा है.

पिछले दिनों नैनीताल पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने मेट्रन के परिवार की स्थिति, कार्यों व लगन से प्रभावित होकर उनको 10001 रुपये का इनाम दिया था. बीती 15 जून को राज्यपाल ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस दौरान शशिकला पांडे ने राज्यपाल को अस्पताल का निरीक्षण कराया था. साथ ही अस्पताल के कार्यों की जानकारी दी थी.





मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles