बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: दो और आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से पकड़ा

ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस की तमाम टीमें इस हत्याकांड से जुड़े हुए आरोपियों के ठिकानों और उनकी तलाश में अलग-अलग राज्यों में दबिशें जारी है.

इसी कड़ी में शनिवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस को सफलता मिली है, जिसमे बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को अंजाम देने के षड्यंत्र में शामिल सतनाम सिह निवासी कुईया महोलिया थाना बन्डा शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को हरियाणा राज्य के जींद जिले से गिरफ्तार किया. सुल्तान के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं.

शनिवार को नानकमत्ता थाने में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में शामिल शाहजहांपुर (यूपी) निवासी सतनाम सिंह को शुक्रवार रात लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके बाद शुक्रवार रात को ही बिलासपुर (यूपी) निवासी सुल्तान सिंह को भी हरियाणा राज्य के जींद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 20 हजार के ईनामी बदमाश सुल्तान को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दबिशें दीं. लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था. मैनुअल इनपुट और सर्विलास की मदद से सुल्तान को पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र जिला जींद से गिरफ्तार कर लिया.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles