मशहूर शो ‘उड़ान’ की एक्ट्रेस कविता चौधरी का हरिद्वार में अस्थि विसर्जन, दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

टेलीविजन की दुनिया के मशहूर शो ‘उड़ान’ की एक्ट्रेस कविता चौधरी (67) का शनिवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया गया. इस दौरान उनके भाई कपिल चौधरी, उनके सहायक अजय, तरुण शाह और हेमंत अरोड़ा समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे. कविता का शुक्रवार को निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं थीं.

रिपोर्ट के अनुसार कविता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था. ‘उड़ान’, सीरियल को कविता ने खुद लिखा और निर्देशित किया था. यह 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.

यह शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं.


मुख्य समाचार

वक्फ अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, एनसी और बीजेपी आमने-सामने

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर...

Topics

More

    Related Articles