उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के पास राना चट्टी में एक गर्भवती महिला को अस्पताल में समय पर उचित चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण, मजबूरी में दुकान की गैलरी में ही बच्ची को जन्म देना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला के गर्भ में अभी एक और बच्चा होने की संभावना है।
सड़क किनारे इस तरह की स्थिति ने प्रशासन के मानसून के दौरान गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने के दावों की पोल खोल दी है।
यमुनोत्री क्षेत्र से सटे गीठ पट्टी के बनास गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे राना चट्टी एएनएम सेंटर ले गए। लेकिन, दुर्भाग्यवश, वहां पहुंचने पर उन्हें एएनएम नहीं मिली। इस स्थिति में, परिजनों ने महिला को बड़कोट ले जाने का फैसला किया। हालांकि, रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा और अधिक बढ़ गई।