उत्‍तराखंड

देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना

0
सीएम धामी

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी सामने आ रही खबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज यानि शुक्रवार दोपहर में सचिवालय में होने जा रही है. धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.

इस बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट, आयुष निति, भर्ती परीक्षाओं से संबंधित कार्मिक के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में यूसीसी के मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है.

बैठक में दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश देने पर भी सरकार कर विचार कर सकती है. संविदा व आउटसोर्स से कार्यरत महिलाओं व एकल पुरूषों को भी बाल दत्तक ग्रहण अवकाश तथा बाल देखभाल संविदा कर्मियों के लिए पितृत्व अवकाश पर भी वित्त मंत्री ने दिया अनुमोदन दिया है.

वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा व आउटसोर्स पुरूष कर्मचारियों को भी पितृत्व अवकाश देने पर सरकार ने मन बनाया है. इसमें राजकीय कर्मियों की तरह ही 15 दिन का पितृत्व अवकाश दिया जाएगा.

वही 5 सितंबर से अनुपूरक बजट पेश होना है ऐसे मे कैबिनेट बैठक से अनुपूरक बजट क़ो मंजूरी दिला सकती है धामी सरकार ताकि विधानसभा के पटल पर इसे रखा जा सके. इसके अलावा कई अन्य विधेयकों क़ो लेकर भी धामी सरकार फैसला ले सकती है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version