उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में क्षमता से ज्यादा हुए बाघ, विभाग चिंतित

सांकेतिक फोटो
Advertisement

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों की बढ़ती संख्या वन विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। यहां क्षमता से अधिक बाघों को नियंत्रित करना आने वाले वक्त में मुश्किल होगा।

इसी के चलते अब वन विभाग कॉर्बेट व राजाजी पार्क (टाइगर रिजर्व) में बाघों और हाथियों की संख्या को क्षेत्रफल के हिसाब से पुर्ननिर्धारित करने की कार्य योजना बना रहा है। इसमें मुख्य रूप से कॉर्बेट और राजाजी में संख्या बढ़ाने और घटाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने समिति बनाई है। जो इसका अध्ययन कर संख्या को क्षेत्रफल के अनुरूप करने के उपाय सुझाएगी।

अभी कॉर्बेट पार्क में 252 बाघ हैं। जबकि इसका कुल क्षेत्रफल करीब 1230 वर्ग किलोमीटर है। इस लिहाज से इसमें 238 बाघ होने चाहिए। यानी कॉर्बेट में क्षमता से करीब 14 बाघ ज्यादा हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या में और इजाफा होगा। वन विशेषज्ञों के अनुसार, इससे आपसी संघर्ष, खाने की कमी और अन्य कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

दूसरी ओर राजाजी नेशनल पार्क में कुल 820 वर्ग किलोमीटर एरिया में करीब 37 बाघ हैं। जबकि इसमें करीब 87 की क्षमता है। ऐसे में इसमें अभी 50 और बाघ रखे जा सकते हैं। इसी तरह प्रदेश में हाथियों की संख्या करीब 1534 हो गई है, जो लगातार बढ़ रही है। इसे भी नियंत्रित करने की योजना है। इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के साथ मिलकर विभाग विशेष कार्ययोजना तैयार कर रहा है।

Exit mobile version