हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर, हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत हो

हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा के पास ट्क ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर नायक क्षेत्र निवासी जय सिंह मंगलवार दोपहर को अपने 15 साल के बेटे और पड़ोस में रहने वाले एक अन्य बच्चे को लेकर बाजार से कॉपी-किताबें खरीदकर घर लौट रहा था. इसी दौरान कमलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उसके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है उधर, घटना के बाद से जय सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मुख्य समाचार

ट्रंप के 25% टैरिफ आदेश से भारत को $31 बिलियन के निर्यात नुकसान का खतरा, विशेषज्ञों का अनुमान

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से प्रतिकूल...

Topics

More

    Related Articles